मेरठ जोन पुलिस को अप्रैल में मिलेंगे 5146 नए सिपाही
पुलिस हेड क्वार्टर से भर्ती प्रक्रिया के बाद पुलिसकर्मियों की भेजी संख्या
मेरठ। यूपी पुलिस में हो रही सिपाही भर्ती की प्रक्रिया 10 फरवरी को दौड़ के बाद जल्द पूरी हो जाएगी। ऐसे में पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग और तैनाती का पूरा शेडयूल जारी कर दिया गया है। मेरठ जोन पुलिस को 5146 नए सिपाही मिलेंगे।
यूपी पुलिस में सिपाही के 60244 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) 10 फरवरी से होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी। निर्धारित समय में दौड़ पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।
एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की भर्ती हो रही है, उनकी ट्रेनिंग से लेकर तैनाती तक की सूची जारी कर दी गई है। इस भर्ती से मेरठ जोन को 5146 सिपाही मिलेंगे। मेरठ जिले में 835 पुरुष सिपाही और 209 महिला सिपाही मिलेंगी।
इतने मिलेंगे जिलेवार पुलिसकर्मी
जिला - पुरुष सिपाही - महिला सिपाही
मेरठ - 835 - 209
सहारनपुर - 1053 - 263
बुलंदशहर - 986 - 246
मुजफ्फरनगर - 745 - 186
बागपत - 253 - 063
हापुड़ - 199 - 050
शामली - 046 - 012
No comments:
Post a Comment