4 केंद्रों पर होगी एमबीबीएस की परीक्षाएं

सीसीएसयू ने तीन जिलों में बनाए सेंटर, 21 से होने हैं एग्जाम

मेरठ। सीसीएसयू से संबद्ध मेडिकल कॉलेजों में होने वाली एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल पार्ट सेकेंड मेन एंड एप्लाई की परीक्षाएं 21 फरवरी से होनी हैं। सीसीएसयू प्रशासन ने परीक्षाओं के लिए तीन जिलों में 4 केंद्र बनाए हैं।

मेरठ में दो सेंटर बनाए हैं। इनमें एक  मेडिकल कॉलेज और दूसरा सेंटर सीसीएसयू कैंपस में कांशीराम शाेधपीठ में बनाया गया है। सीसीएसयू के सेंटर पर मुजफ्फरनगर के छात्र परीक्षा देंगे।गाजियाबाद और हापुड़ के कॉलेजों के लिए गाजियाबाद के एमएमएच कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। एक सेंटर सहारनपुर में बनाया गया है। सीसीएसयू की वेबसाइट पर सेंटरों की सूची जारी कर दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts