2027  में सपा समाप्त वादी पार्टी बनने जा रही है-  केशव प्रसाद मौर्या 

मेरठ में एबीवीपी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम

मेरठ।यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को मेरठ पहुंचे। वे यहां पर एबीवीपी के राष्ट्रीयता एकात्मता यात्रा 2025 के नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा औैर महाराष्ट्र में चुनाव जीतने के बाद दिल्ली में भी भाजपा की जीत हुई है। अरविंद केजरीवाल को जो दिल्ली की जनता ने सजा सुनाई है उसका स्वागत करते हैं।

कुंभ की व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव के सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। ये देखकर उनको परेशानी हो रही है। अखिलेश यादव व्यवस्था तो कर नहीं सकते, उनकी पार्टी अव्यवस्था फैलाने वाली है। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं, ऐसा शोभा नहीं देता है।उन्होंने कहा कि व्यवस्था बहुत अच्छी है। अपेक्षा से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं, ऐसे में जहां वाहन ज्यादा हो रहे हैं, वहां पर सड़क पर थोड़ा बहुत तो जाम लगेगा ही।मिल्कीपुर उपचुनाव में अखिलेश यादव द्वारा गड़बड़ी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव की पार्टी लोकसभा के चुनाव में जीती थी तो तब उनको सबकुछ अच्छा लगा था। जब समाजवादी पार्टी हार जाती है तो सब खराब लगता है। उन्होंने कहा कि अभी समाजवादी पार्टी की इससे ज्यादा भी दुर्दशा होने वाली है। 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्त वादी पार्टी बनने वाली है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा दंगाइयों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में लोग सुकून से रह रहे हैं, इसके पीछे भाजपा की सुशासन वाली सरकार है। अपराधियाें पर नकेल है। जनता की अदालत से भाजपा को लगातार जीत मिल रही है।झूठ और लूट को दिल्ली की जनता ने नकार दिया है। दिल्ली की जनता विकास चाहती है। विवाद नहीं चाहती है। केजरीवाल ने 10 साल सरकार में रहते हुए भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है।इस अवसर पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिलाधिकारी डाॅ. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts