मेरठ के युवक ने दिल्ली की अधिवक्ता के साथ किया फ्राड

 शादी का झासा देकर दो  साल तक लीवइन रिलेशन में रखा 

मेरठ। सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर  चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली एक महिला वकील के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने बताया कि वह अपनी सहेली की शादी में मेरठ आई थी। यहां टीपीनगर के रहने वाले शुभम सोम से उनकी मुलाकात हुई। शुभम वेद व्यासपुरी में पीजी हॉस्टल चलाता है। उसने महिला वकील को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया और दो साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहा।पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान शुभम ने उनका दो बार अबॉर्शन करवाया। जब महिला ने शादी की बात की, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़िता ने टीपीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

पीड़िता ने एसपी देहात से मुलाकात कर बताया कि आरोपी कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। एसपी देहात ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, लेकिन इससे नाराज होकर महिला ने एसएसपी कार्यालय में हंगामा कर दिया। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और सिविल लाइन थाने भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts