स्केटिंग प्रतियोगिता में के एल के छात्राें ने झटके 15 पदक
मेरठ। राधा गोविंद स्कूल में आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में के एल के छात्रों ने में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाकर 17 पदक झटक कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
स्केटिंग प्रतियोगिता में लगभग 35 स्कूलों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में के एल के कक्षा यू.के.जी के छात्र विवान सिंह ने एक रजत, एक कांस्य, कक्षा तीन की अवनी त्यागी ने एक स्वर्ण, एक रजत, कक्षा 5 की आरोही यादव ने दाे कांस्य, कक्षा 6 के रिहांश सिंह और लायशा भूटानी ने दाे स्वर्ण, रिद्धिमा सिंह ने एक स्वर्ण, अंशिका वर्मा ने दो स्वर्ण, कक्षा 7 के आरव कौशिक ने एक स्वर्ण, एक रजत और आराध्या रावत ने दो स्वर्ण, कक्षा 9 के अक्षत मिश्रा ने एक स्वर्ण, एक रजत पदक प्राप्त किए। इस तरह कुल 17 पदक प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने इस सराहनीय उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment