CCSU ने बदली 14 पीजी कोर्सों की परीक्षा की तिथि

यूजीसी नेट परीक्षा के चलते किया गया परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव

मेरठ।सीसीएसयू ने 14 पीजी कोर्सों की परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया गया है। यूजीसी नेट की परीक्षा की तिथि सीसीएसयू के कॉलेजों में होने वाली पीजी कोर्सों की इन परीक्षाओं की तिथि में आ रहीं थी। छात्र-छात्राएं इसमें बदलाव की मांग कर रहे थे।

रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि जनवरी महीने में यूजीसी नेट की परीक्षाएं होनी हैं। सीसीएसयू में आजकल यूजी-पीजी कोर्सों की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। यूजी के 14 विषयों की परीक्षा यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि में पड़ रहीं थी। जिसके चलते छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के पेपरों की तिथि में बदलाव करने की मांग की थी। इसके चलते शुक्रवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन विषयों की परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है। परीक्षा की नई तिथि सीसीएसयू की वेबसाइट पर जारी कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts