दुष्यंत कुमार ने अपनी रचनाओं से,देश पर थोपे गए आपातकाल का जमकर विरोध किया - सोमेन्द्र तोमर 

राज्यमंत्री ने किया दुष्यंत कुमार विर्मश वाटिका का शिलान्यास 

मेरठ। सोमवार को विवि मार्ग वाणिज्य कर कार्यालय के पास  दुष्यंत कुमार विमर्श वाटिका का शिलान्यास उर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ,मेयर हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. राजेन्द्र सिंह ने की। 

 इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि जिस प्रकार दुष्यंत कुमार ने अपनी रचनाओं से,देश पर थोपे गए आपातकाल का जमकर विरोध किया वह निश्चित ही स्मरणीय हैं और हम सभी का सौभाग्य है कि हम दुष्यंत कुमार को याद करने हेतु यहाँ मौजूद हुए हैं। इस अवसर पर मेरठ महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने अपने संबोधन में कहा कि इस वाटिका के रूप में दुष्यंत कुमार को दी जाने वाली श्रद्धांजलि शुरुआत मात्र है, आगे भी अनेक स्मृति-कार्य दुष्यंत कुमार की याद में किए जाएँगे। 

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने प्रारंभिक उद्बोधन द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए दुष्यंत कुमार फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कामों पर प्रकाश डाला। उन्हाेंने कहा यह तो एक शुरूआत है।

दुष्यंत कुमार फाउंडेशन  के सचिव- डॉ. राहुल त्यागी ने कहा  कालजयी कवि को सम्मान देने में जहाँ पूर्ववर्ती सरकारें पूर्णतः विफल रहीं वहीं वर्तमान सरकार द्वारा ये निर्णय स्वागत योग्य है,जिसके लिए महाराज  के आशीर्वाद के साथ ही मंत्री सोमेंद्र तोमर  विशेष साधुवाद के पात्र हैं।

 डॉ. राहुल त्यागी के संयोजन व विग्नेश त्यागी के संचालन में आहूत उक्त कार्यक्रम में दुष्यंत कुमार की ग़ज़लों ने समा ऐसा बाँधा कि चलते कार्यक्रम के बीच ही दुष्यंत कुमार अमर रहे के ज़ोरदार नारे लगने लगे। इस अवसर पर रामकिशोर त्यागी,संजीवेश्वर त्यागी,सतेन्द्र चौधरी,ऐड. अजय त्यागी,धर्मेंद्र नागर,वीर साईं,संजय शर्मा,अशोक कुमार, आलोक सिसौदिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts