सुभाष चंद्र बोस जंयती पर सांसद अरूण गाेविल ने किया नमन 

मेरठ।  मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने गुरुवार को पटेल नगर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में मेरठ कॉलेज के सामने स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

 कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के उन महान सपूतों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति से भारत को स्वतंत्र कराने के लिए अनगिनत बलिदान दिए। उनके नेतृत्व और देशभक्ति की भावना ने पूरे देश को प्रेरित किया।

नेता जी ने अपने जीवन और विचारों से यह संदेश दिया कि कठिन से कठिन परिस्थिति में भी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण और साहस के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” जैसे ऐतिहासिक वाक्य से हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित किया। आज के इस मौक़े पर पटेल नगर मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुराग विश्नोई व पार्षद अध्यक्ष चंद्र से सांसद प्रतिनिधि दीपक गुप्ता अमित शर्मा ने युवा मोर्चा से अखिल गुप्ता सहित पटेल नगर मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts