केजरीवाल ने दिल्ली के किरायेदारों को दी दो सौगात किरायेदारों को मिलेगी फ्री बिजली और पानी
नई दिल्ली (एजेंसी)।दिल्ली में चुनाव से पहले भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं। इसी का कारण है कि हर कोई ना कोई पार्टी मतदाताओं के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के सभी किरायेदारों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किरायेदारों को बिजली और पानी फ्री होने का लाभ नहीं मिल रहा है, इन्हें भी फ्री बिजली और पानी का लाभ मिलना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं वहां लोग यह बात कहते हैं कि हमें अन्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। मगर हमें फ्री बिजली और फ्री पानी का लाभ नहीं मिल पा रहा है,यह किरायेदारों की शिकायत है। केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम ऐसी योजना लाएंगे जिसमें किराएदारों को बिजली पानी फ्री मिल सकेगा यह हमारी गारंटी है।
No comments:
Post a Comment