हनुमान जी की मूर्ति पर पोती कालिख

असामाजिक लोगों ने माहौल खराब करने का किया प्रयास, ग्रामीणों ने किया हंगामा

मेरठ। थाना इंचौली क्षेत्र के धनपुर गांव में शनिवार को असामाजिक तत्वों ने हनुमानजी की मूर्ति पर कालिख पोत दी। सुबह के समय जब ग्रामीणों ने मूर्ति को देखा को वह भड़क गये। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। हंगामें की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस प्रकार का कृत्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की आश्ववासन दिया है। 

 धनपुर गांव में हनुमानजी की मूर्ति लगी हुई । रात के समय असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए चेहरे पर कालिख पोत दी। सुबह के समय इस बात का पता ग्रामीणों को चला तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी पहुंच गये। उन्होंने हंगामा आरंभ कर दिया। उनका कहना है कुछ असामाजिक तत्व गांव का माहौल खराब करने  का प्रयास कर रहे है। सूचना पर थाना पुलिस मोैके पर पहुंची। 

ग्रामीणों ने ऐसे लाेगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की जो माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे है। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है। वही पुलिस ने लाेगों की मदद कालिख को साफ करा दिया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts