फूलबाग कॉलोनी में कुत्तों ने पिता-पुत्र पर किया हमला 

घायल होने पर छात्र के प्री-बोर्ड एग्जाम छूटा​​​​​​​, पार्षद बोले- कुत्तों का काम है भोकना

मेरठ। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नगर निगम की टीम कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान भी चलाती है। लेकिन धरातल पर कुत्तों की संख्या कम नहीं होती। जिस वजह से कुत्तों ने अब राह चलते लोगों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पहले भी कई घटनाएं भी हो चुकी हैं।

आवारा कुत्तों ने पिता-पुत्र पर हमला बोल दिया। जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने की वजह से छात्र को प्री बोर्ड की परीक्षा भी छोड़नी पड़ी। परिवार के लोग संबंधित पार्षद के पास शिकायत लेकर पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि कुत्ते हैं और उनका काम है भौंकना। तुम्हें ही बचकर निकलना चाहिए।

नौचंदी थाना क्षेत्र के फूलबाग कॉलोनी निवासी संजीव गोस्वामी क्षेत्र में स्थित गोयल पब्लिकेशन पर काम करते हैं। वे अपने बेटे प्रणव गोस्वामी के साथ घर लौट रहे थे। तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने पिता-पुत्र पर हमला बोल दिया। जिस वजह से बाइक डिसबैलेंस होकर गिर गई। जिसमें पिता-पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए।

संजीव गोस्वामी ने बताया कि वे शिकायत लेकर पार्षद रेखा ठाकुर के पति नीरज के पास पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने संजीव से कहा कि कुत्ते हैं उनका काम भोंकना होता है। ऐसी स्थिति में खुद को बचकर निकलना चाहिए। हालांकि इतना कहते ही नीरज ठाकुर ने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी हरपाल सिंह का भी नंबर दिया। लेकिन संजीव का कहना है कि उन्होंने भी ठीक से जवाब नहीं दिया।

संजीव का कहना है कि बेटा प्रणव गोस्वामी कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ता है। उसके दसवीं क्लास के प्री बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। हादसे में घायल होने की वजह से प्रणव की परीक्षा भी छूट गई है। उन्होंने स्कूल में मेडिकल लगाया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts