नाले में मिला पेट्रोलपंप कर्मी का शव
मेरठ। शनिवार को थाना कोतवाली क्षेत्र के इंद्रिरा चौक पर स्थित नाले में पंप कर्मी की संदिग्ध मौत हो गयी।उसका शव नाले में पड़ा मिला7 मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।
शनिवार को शहर कोतवाली, इंदिरा चौक के पास नाले में एक लाश पड़ी मिली है। आते-जाते लोगों ने नाले में लाश देखी। इसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को चेक किया।शव एक पेट्रोलपंप कर्मी की निकला। फिलहाल लाश देखकर लग रहा है कि शराब के नशे में शायद नाले में गिर गया हो और मौत हो गई है। शरीर पर हत्या या किसी चीज के वार के निशान नजर नहीं आ रहे हैं।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment