प्रयाग राज में आयोजित चिंतन शिविर के लिए रवाना भाकियू
मेरठ। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित होने वले भाकियू चिंतन शिविर के लिए हजारों भाकियू कार्यकर्ताओ ने मेरठ सिटी स्टेशन से संगम एक्सप्रेस से रवाना हुए।
चिंतन शिविर मे भाग लेने भाकियू राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत भी कार्यकर्ताओ के साथ हुए रवाना।कार्यकर्ताओं की भारी संख्या को देखते हुए गौरव टिकैत ने बचे हुए कार्यकर्ताओ को अन्य रेल से पहुँचने की अपील करते हुए कहा कि यूनियन के कार्यकर्ता सफर के दौरान ध्यान रखें कि किसी भी यात्री को आपकी वजह से तकलीफ न हो चाहे हमें फर्श पर ही बैठकर क्यों ना जाना पड़े, गौरव टिकैत ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी कार्यकर्ताओ के लिए संदेश जारी किया।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि रेलवे द्वारा पर्याप्त डिब्बे यूनियन को नहीं मिल सके जिस कारण पूरी रेलगाड़ी मेरठ मे ही फुल भर गई है जबकी आगे के स्टेशनों पर गाड़ी के इन्तजार मे खड़े हजारों कार्यकर्ता के लिए अन्य विकल्प उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रशासन को सूचित कर दिया गया है ।आज के प्रस्थान कार्यक्रम मे हर्ष चहल, जज सिंह, मदनपाल, अनूप यादव, मोहित, धर्मेंद्र, प्रिंस चौधरी, सत्येंद्र , टीटू, मनोज , सुनील, पुष्पेंद्र, हरपाल, बंटी प्रधान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment