फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला एबीसीडी बनाम अजय एक्स के बीच
 

सेमीफाइनल में जोरदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में किया प्रवेश

मेरठ । आईआईएमटी के फुटबॉल मैदान में अंतिम चरण में पहुंची दुर्गा सिंह फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला अजय एक्स बनाम एबीसीडी  के बीच आगामी 17 जनवरी को खेला जाएगा। बुधवार को खेले गये सेमीफाइनल में अजय एक्स ने यंग यूनाईटेड को रोमाचकारी मैच में टाईब्रेकर मेुं 3-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। वही दूसरे  सेमी फाइनल मुकाबल में  एबीसीडी ने मेरठ  स्पोटिंग् को रोमाचंकारी मैच में हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। 

पहला सेमीफाइनल मुकाबला एबीसीडी बनाम मेरठ स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। जिसमें दोनो टीमों ने एक दूसरे के गोलाों पर जोरदार हमले किए। मैच का रोमांच बता रहा था कि दोनो ही टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए उत्कृष्ट प्र्ग्शन कर रहे थे। दोनो टीमें निर्धारित समय तक 1-1 गोल से बराबर रही। इसके मैच रैफरी ने टाईब्रेकर लिया। जिसमें एबीसीडी ने मेरठ यूनाईटेड को 5-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल अजय एक्स बनमा यंग यूनाईटेड के बीच खेला गया। यह मैच भी रोमांचकारी रहा। निर्धारित समय तक दोनो टीमें एक दूसरे पर हमले तो करती रही। लेकिन गोल नहीं कर पायी। अत: टाईब्रेकर का फैसला लिया गया। जिसमें अजय एक्स के खिलाडियों ने गेंद पर नियतंत्रण् रखते हुए यंग यूनाईटेड को 3-1 से हरा कर फाइनल के रास्ता साफ किया। अब दोनो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला आगामी 17 जनवरी को खेला जाएगा। इस मौके सचिव ललित पंत, गौरव सिंह अध्यक्ष,रीचा सिंह, हरीश ठाकुर आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts