जज बताकर न्यायिक अधिकारी से  किया ब्लैकमेल

खुद को हैदराबाद का बिजनेसमैन बताया, फिर शादी का रखा प्रस्ताव

मेरठ। हैदराबाद के एक युवक ने अपने को जज बताकर एक न्यायिक अधिकारी को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। महिला अधिकारी की मां की ओर से थाने में युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। 

रिपोर्ट में बताया कि कुछ समय पूर्व उनकी बेटी की इंस्टाग्राम आईडी पर हिमांशु नाम के युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। आरोपी ने खुद को सिविल जज लिखा हुआ था। 14 दिसंबर को उसने बताया कि वह हैदराबाद में बड़ा बिजनेसमैन है। बेटी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा।उसने उनकी बेटी का बायोडाटा मांगा तो वॉट्सऐप पर भेज दिया। आरोपी ने उनकी बेटी को हैदराबाद और मुंबई आने के लिए कहा। आरोपी ने अपने व्यवसाय से संबंधित कागजात और वीडियो भेजे। 21 दिसंबर 2024 को उसने अपना बायोडाटा भेजा, जिस पर हिमालय मारुति देवकते नाम अंकित था।आरोपी ने बताया कि हिमांशु व हिमालय दोनों ही उसके नाम हैं। 27 दिसंबर को मिलान के लिए कुंडली मांगी। 28 दिसंबर को बेटी को वीडियो कॉल करके बोला, वह मेरठ आ रहा है। 29 दिसंबर की रात 8:30 बजे बेटी को कॉल करके बताया कि वह मेरठ आ गया है।

बेटी उससे मिलने गई तो उसके माता-पिता साथ नहीं थे। इस कारण उनकी बेटी उससे कैफे में मिली। वहां पर हिमांशु ने बेटी की फोटो खींची कि अपने माता-पिता को भेजेगा। 30 दिसंबर को हिमांशु ने अपने माता-पिता के आने की बात कहकर उनकी बेटी को दिल्ली बुलाया।परिजनों की अनुमति लेकर उनकी बेटी उसके माता-पिता से मिलने चली गई। कनॉट प्लेस में एक कैफे पर पहुंची तो वहां केवल हिमांशु था। काफी देर इंतजार करने के बाद भी उसके माता-पिता नहीं आए। वह अपनी गाड़ी से उसे यूपी सदन छोड़ने जा रहा था।यूपी सदन पहुंचकर उनकी बेटी ने शादी से मना कर दिया तो आरोपी र्दुव्यवहार करने लगा। उनकी बेटी किसी तरह यूपी सदन के अंदर कमरे में चली गई। कुछ देर बाद आरोपी के जाने पर उनकी बेटी ने टैक्सी मंगाई और अपने आवास पर आ गई।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts