राजनाथ सिंह ने संगम में डुबकी लगाईं

वैदिक मंत्रों के बीच स्नान किया

प्रयागराज,एजेंसी ।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार दोपहर संगम में डुबकी लगाई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने स्नान किया। साथ में मंत्री नंदी भी रहे। उनके पहुंचने से पहले आर्मी ने पूरे किला घाट को अपने कब्जे में ले लिया था। स्निफर डॉग्स और बम स्क्वायड जांच की। अब राजनाथ साधु-संतों से मुलाकात और सेना के अफसरों के साथ मीटिंग भी करेंगे। मीटिंग में सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन किया।

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राजनाथ सिंह को बमरौली एयरपोर्ट पर रिसीव किया। इसके बाद राजनाथ सिंह डीपीएस स्थित हेलीपैड पहुंचे। यहां से कार से महाकुंभ मेला के लिए रवाना हुए। राजनाथ के आने से पहले आर्मी पूरी तरह से एक्टिव दिखी। घाट किनारे से लेकर पानी के अंदर तक आर्मी के जवानों ने जांच की। अंडर वाटर ड्रोन भी एक्टिव कर दिया गया। पानी के अंदर हर एक्टिविटी पर नजर रखी गई।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आने से पहले आर्मी ने पूरे किला घाट को अपने कब्जे में ले लिया। स्निफर डॉग्स और बम स्क्वॉड ने जांच की। राजनाथ अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप दर्शन के बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts