टिकट न मिलने से बीजेपी नेता का पड़ा दिल का दौरा

सीएम योगी ने फोन किया, मिल्कीपुर सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद देखने पहुंचे

अयोध्या,एजेंसी। मिल्कीपुर विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार रहे जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी की तबीयत बिगड़ गई। शुक्रवार को वह विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान हार्ट अटैक आ गया। बेहोश होकर गिर गए। साथियों ने उन्हें कुमारगंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।

सीएमएस डॉ. अनिल कुमार के मुताबिक, राधेश्याम त्यागी को माइनर अटैक पड़ा था। वह अब खतरे से बाहर हैं। इलाज के बाद शनिवार सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।सीएम योगी ने शनिवार को त्यागी को फोन कर उनका हाल-चाल जाना। उनके इलाज में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। त्यागी से कहा, 'अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पार्टी आपके साथ है। किसी प्रकार की चिंता न करें।'भाजपा ने राधेश्याम त्यागी को टिकट न देकर नए चेहरे चंद्रभानु को उतार दिया। इसके बाद से वह नाराज थे। गुरुवार को चंद्रभानु के नामांकन पर योगी सरकार के 6 मंत्री गए, लेकिन राधेश्याम त्यागी नहीं पहुंचे। वोटिंग से पहले मिल्कीपुर में पार्टी में बगावत को देख गुरुवार रात ही योगी सरकार के दो मंत्री सूर्य प्रकाश शाही और स्वतंत्र देव राधेश्याम त्यागी के घर पहुंचे। कई घंटे बैठकर उन्हें मनाया। परिवार से बातचीत की। भविष्य में पार्टी में अच्छा पद मिलने का भरोसा दिलाया।राधेश्याम त्यागी को देखने के लिए सपा सांसद अवधेश प्रसाद की बेटी और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां भाजपा नेता से हालचाल पूछा। इसके कुछ देर बाद ही भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु चौधरी पहुंचे।सपा प्रत्याशी के अस्पताल पहुंचने से भाजपा नेता टेंशन में आ गए। वजह है कि राधेश्याम त्यागी कोरी समाज से आते हैं। अयोध्या में इस समाज का वोट बैंक 18 हजार से ज्यादा हैं। शनिवार सुबह उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वह घर आ गए। जहां उनका हालचाल जानने भाजपा नेता पहुंच रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts