आदि जगतगुरु शंकराचार्य कृष्णा स्वरूपानंद सरस्वती  महाराज ने किया  कार्यकारिणी  का विस्तार 

मेरठ। मंगलवार को  हिंदू स्वाभिमान परिषद के मेरठ महानगर कार्यकारिणी विस्तार में आदि जगतगुरु शंकराचार्य कृष्णा स्वरूपानंद सरस्वती  महाराज पधारे तथा उन्होंने हिंदू स्वाभिमान परिषद के कार्यकारिणी विस्तार पर  परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगतगुरु महाराज  ने कहा कि हिंदू स्वाभिमान परिषद काफी समय से हिंदुत्व रक्षा सेवा का कार्य कर रही है तथा आगे भी करती रहेगी परिषद का विस्तार जिस प्रकार पिछले कई माह में काफी विस्तृत होता जा रहा है उसे यह प्रतीत होता है कि आने वाले समय में हिंदू स्वाभिमान परिषद एकमात्र हिंदुओं का ऐसा संगठन होगा जो तन मन धन से हिंदुओं की सेवा एवं रक्षा में खड़ा रहेगा इस अवसर पर जगतगुरु महाराज  ने बंशीधर चतुर्वेदी  को अपने कर कमलों से राष्ट्रीय प्रवक्ता पद का मनोनयन पत्र भी दिया इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मूलचंद शर्मा राष्ट्रीय प्रभारी सुशील वर्मा प्रदेश अध्यक्ष अमित तोमर महानगर अध्यक्ष राहुल तिवारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सीपी गौतम  तथा अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts