लखनऊ में कुर्सी पर बैठे-बैठे युवक की मौत

होटल के कमरे में मिला शव, सिर एक तरह लटका था; पुलिस ने तोड़ा दरवाजा

लखनऊ,एजेंसी ।लखनऊ के नाका में मंगलवार शाम एक लॉज में युवक का शव मिला है। स्टाफ की सूचना पर पहुंची नाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले मयंक अरोड़ा (30) के रूप में हुई है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि युवक को सुबह चेक आउट करना था। होटल का कर्मचारी पूछने गया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। होटल में कर्मियों को लगा कि सो रहा होगा। कुछ देर फिर गया तो रिस्पांस नहीं मिला। उसने खिड़की से झांका तो युवक कुर्सी पर बैठा दिखा लेकिन सिर एक साइड लटका था।

होटल कर्मचारियों ने बुलाई पुलिस

काफी आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो युवक कुर्सी पर मृत पड़ा था। युवक के परिजनों को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

सोमवार को आया था लखनऊ

सुशील लॉज के रिसेप्शन पर मौजूद समीर ने बताया, युवक सोमवार की शाम 5:15 बजे लॉज में आया था। बताया कि लखनऊ में कुछ काम है कमरा चाहिए। उसने अपनी आईडी भी दी थी। जिसपर मयंक अरोड़ा पुत्र दिनेश अरोड़ा, निवासी फरीदाबाद, हरियाणा दर्ज था। मंगलवार 12:00 बजे उसे चेक आउट करना था।

अंदर से बंद था कमरा

दोपहर में होटल के कर्मचारियों ने आवाज देकर युवक को बुलाया लेकिन वह बाहर नहीं निकला। शाम को भी कर्मचारी उसे बुलाने गए लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद होटल प्रशासन ने थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरा अंदर से बंद मिला। इसके बाद जब पुलिस किसी तरह अंदर पहुंची तो अंदर युवक का शव कुर्सी पर पड़ा था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts