सेना दिवस परेड में एनसीसी की महिला टुकड़ी लेगी भाग
रोबोटिक खच्चर भी दिखाएंगे करतब
पुणे (एजेंसी)।इस साल सेना दिवस की परेड काफी अलग और भव्य होगी। पहली बार राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की एक महिला मार्चिंग टुकड़ी की भागीदारी देखने को मिलेगी। वहीं, बल के मिशन ओलंपिक विंग पर आधारित सहित चार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा, बंगलूरू स्थित सैन्य पुलिस कोर (सीएमपी), सेंटर एंड स्कूल की एक महिला अग्निवीर टुकड़ी और मार्चिंग 'रोबोटिक खच्चरों' का एक समूह भी पहली बार परेड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।
गौरतलब है, सेना दिवस की परेड 15 जनवरी को सेना की दक्षिणी कमान के तहत आने वाले महाराष्ट्र के पुणे में स्थित बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप और केंद्र में आयोजित होगी। इस मौके पर 'गौरव गाथा' नामक एक कार्यक्रम भी होगा, जिसमें प्राचीन काल से लेकर आधुनिक युग तक की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। सूत्रों की माने तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
यह रहेगी थीम
77वीं सेना दिवस परेड की थीम 'समर्थ भारत, सक्षम सेना' है। इसका उद्देश्य भारतीय सेना की ताकत और देश को मजबूत बनाने में उसकी भूमिका को दिखाना है।
12 रोबोटिक खच्चर भी बनेगा हिस्सा
इस साल पहली बार एनसीसी का एक महिला मार्चिंग दल और बंगलूरू में स्थित सेना की सैन्य पुलिस केंद्र से महिला अग्निवीरों का एक दल परेड में भाग लेंगे। इसके अलावा, 12 रोबोटिक खच्चर, जो नई तकनीक का हिस्सा हैं, भी परेड में शामिल होंगे। बता दें, इन रोबोटिक खच्चरों को पिछले साल भारतीय सेना में शामिल किया गया था।सेना दिवस परेड में एनसीसी की महिला टुकड़ी लेगी भाग
No comments:
Post a Comment