बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 

मेरठ। वेस्ट एंड रोड स्थित ग्रैंड औरा बैंक्विट हॉल में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें चुनाव अधिकारी चंद्र प्रकाश रस्तोगी द्वारा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में औरम ज्वेलस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के M.D. एस एस आलम उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उप चुनाव अधिकारी विजय गोयल, सहचुनाव अधिकारी अशोक कुमार दिल्ली वाले, प्रिशेन रस्तोगी एवं अंकित सिंहल भी उपस्थित रहे।

*चुनाव अधिकारी द्वारा अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष राकेश प्रकाश अग्रवाल, लौकेश कुमार अग्रवाल, शम्मी सपरा एवं संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गर्ग, मंत्री नरेश माहेश्वरी,अनिल शारदा, बलराम जौहरी, निशांत रस्तौगी, विपिन अग्रवाल, विपुल सिंहल, कोमल वर्मा एवं अंकित जैन को शपथ ग्रहण कराई गई ।

 कार्यकारिणी के लिए 31 सदस्यों अमित कुमार अग्रवाल, प्रणव बंसल, दीपक रस्तोगी, अनिल कुमार रस्तोगी, उमंग अग्रवाल ,हंस कुमार जैन, अतुल कुमार जैन, दीपक कंसल, सुभाष चंद्र शर्मा ,राजेश अग्रवाल ,मुकुल अग्रवाल, हर्ष कुमार जैन, कमल शारदा, अनिल कुमार गर्ग,आलोक कुमार गुप्ता, सुशील कुमार रस्तोगी, संजय कुमार राठी, अभिषेक जैन, विशाल गौरव, अनुराग अग्रवाल ,अक्षत जैन, मितेश जैन, आशीष कौशिक, गोपाल अग्रवाल, मुकुल जैन, आलोक प्रकाश मांगलिक, अनिल कुमार जैन (बंटी),अनुज जैन, राकेश अग्रवाल (पप्पी),नितिन जैन एवं रोहित जैन को शपथ दिलाई गई ।

इस अवसर पर ऋषभ माहेश्वरी द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय सभा को दिया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि औरम ज्वेलस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के M.D. एस एस आलम ने सभा को संबोधित किया ।

     उन्होंने अपने जीवन में किए गए संघर्ष को सभा के साथ शेयर किया।उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल से चेन्नई जाकर उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की शुरुआत की थी। वर्तमान में वह देश भर में 50 से अधिक हॉलमार्किंग सैंटर का संचालन कर रहे हैं तथा उत्तर प्रदेश में मशीन द्वारा सोने की चैन के सबसे बड़े निर्माता भी हैं। वह ज्वैलरी उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए 50 से भी अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं तथा वर्तमान में कोलकाता में एक प्राइवेट ज्वैलरी पार्क " औरम ज्वैलरी पार्क " का संचालन भी कर रहे हैं।

     उन्होंने मेरठ के स्वर्ण व्यवसायों से कहा कि अगर आपको अपनी मेरठ की ज्वेलरी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है तो उसके लिए यहां पर भी आपको ज्वैलरी पार्क का निर्माण अवश्य ही करना होगा, ताकि आप संगठित रूप से,नई तकनीक के साथ, आगे बढ़ते हुए देश के अन्य शहरों में बन रही ज्वेलरी का सामना कर सके, जो कि कम वेस्टेज में और अच्छी फिनिशिंग के साथ तैयार हो रही है।

     अंत में अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल एवं महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

     सभा में संरक्षक राजेंद्र कुमार जैन, रवि प्रकाश अग्रवाल, MBTA वूमेन क्लब से चारु अग्रवाल, निधि अग्रवाल, अंजू अग्रवाल एवं अन्य महिला सदस्यों सहित बड़ी संख्या में सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts