के एल के छात्र कृष्णा भाटिया को लंदन की ओर से बाल प्रमाण पत्र
मेरठ। के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के छात्र कृष्णा भाटिया को ’’वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स’’ लंदन की ओर से मिला ’’बाल प्रतिभा’’ प्रमाण पत्र मिला है।
अपनी लेखकीय प्रतिभा के कारण प्रसिद्ध पा रहे विद्यालय के मेधावी छात्र कृष्णा भाटिया को ’’वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स’’ लंदन की ओर से ’’बाल प्रतिभा’’प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कृष्णा काे यह प्रमाण पत्र 16 वर्ष के आयु वर्ग के अंतर्गत प्रकाशित हुए उनके चार बेस्ट सेलिंग उपन्यासों के लेखक हाेने के कारण दिया गया है।विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने कृष्णा की इसउपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके लेखन क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की कामना की ताे वहीं मेरठ क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण गोविल ने भी उन्हें सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment