बीडीएमएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित  समाजशास्त्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

 प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता समाजशास्त्र विषय के प्रति रुचि और समझ को करेगी विकसित- डॉ. पिंकी यादव

फिरोजाबाद ।बी डी एम एम गर्ल्स डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद फिरोजाबाद में प्राचार्या प्रो गीता यादुवेंदु के संरक्षण एवं समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉक्टर नम्रता प्रसाद के निर्देशन में डॉक्टर पिंकी द्वारा समाजशास्त्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  डॉ पिंकी यादव द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता छात्राओं में समाजशास्त्र विषय के प्रति रुचि और समझ को विकसित करेगीतथा साथ ही छात्राओं  को नेट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सहायता प्रदान करेगी। प्रतियोगिता में 40 छात्राओं ने प्रतिभागकिया जिन्हें चार टीमों टीम अगस्त कॉम्ट टीम बी इमाइल दुर्खीम, टीम सी  जी एस घुरिये तथा टीम दडी इरावती कर्वे में विभाजित किया गया। प्रत्येक टीम में कुल 10- 10 छात्राएं प्रतिभागी रही। प्रतियोगिता में कुल चार राउंड रहे जो की 10-10 प्रश्नों में विभाजित थे। फाइनल राउंड विशेष टॉपिक के आधार पर दो मिनट के वक्तव्य पर आधारित था। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल संस्कृत विभागअध्यक्ष डॉक्टर नीलम एवं हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर पल्लवी पांडे ने अपनी विशेष प्रतिभा एवं सूझबूझ के साथ निर्णय प्रस्तुत किया जिसमें टीम अगस्त कमेंट विजयी रही।टीम में शामिल छात्राएं अंशिका निधि, निघत ,मनु, रश्मि,स्वाती ,राखी विजय टीम का हिस्सा रही। छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु डॉ नमृता प्रसाद द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर गीता यादवेंदु के कर कमलों द्वारा डायरी पेन प्रदत्त कर पुरस्कृत किया गया। प्राचार्या ने छात्राओं की उपस्थिति को लेकर भी प्रसन्नता जाहिर की तथा अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़ने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग डॉक्टर ममता भारद्वाज का रहा जिन्होंने छात्रों को प्रतियोगिता की बारीकियां को बताया एवं छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए आगामी प्रतियोगिता हेतू शुभकामनाएं दी

No comments:

Post a Comment

Popular Posts