डीपीएस में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। बागपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के विशाल प्रांगण में यू पी वॉरियर्स और आशीर्वाद की ओर से क्रिकेट की अगली स्टार नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें मेरठ के अनेक गणमान्य विद्यालयों से 250 से ज्यादा महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और इसका ट्रायल भी दिया। जिसमें दो खिलाड़ियों का चयन हुआ जो आईपीएल की तर्ज पर खेले जाने वाले वूमेन प्रीमियर लीग में टीम यू पी वॉरियर्स के लिए खेलेंगे। ऐसे आयोजन से महिला खिलाड़ियों में क्रिकेट के प्रति उनका विश्वास और जुनून निश्चित रूप से बढ़ेगा। विद्यालय की प्रोवाइस चेयरपर्सन शशि सिंह ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।विद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ वर्षा भारद्वाज भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment