सोपोर में आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान घायल

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप-जिले में रविवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। यहां सोमवार को भी तलाश अभियान जारी रहा।
फिलहाल, अभियान के दौरान घायल हुए सैनिक के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में संयुक्त बलों की अग्रिम टीम का एक सैनिक घायल हो गया। सैनिक को चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि सोपोर के गुज्जरपति इलाके के जालोरा में रविवार शाम को संयुक्त बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान, एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) के दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई। सूत्रों के अनुसार, रात के दौरान इलाके में कड़ी घेराबंदी की गई थी और आज सुबह संयुक्त बलों की ओर से तलाशी फिर से शुरू की गई। उन्होंने कहा, “आतंकियों के साथ कोई नया संपर्क नहीं हुआ है और तलाश अभियान जारी है।”
सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने रविवार देर रात कहा कि संदिग्ध गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान चलाया गया। आतंकवाद विरोधी अभियान ऐसे समय में चलाया जा रहा है, जब गणतंत्र दिवस समारोह से पहले पूरे कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाल ही में, एक सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी. के. बिरदी ने अधिकारियों को उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts