प्रो.वाई विमला  के मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का कुलपति बनने पर आर जी पी जी में हर्ष का माहौल 

मेरठ।रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की छात्र रही प्रो. वाई. विमला के माँ शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय की कुलपति बनने पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने पूरे महाविद्यालय को मिठाई खिलाकर बधाई दी। 

उन्होंने कहा कि हर्ष का विषय है कि प्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी प्रो. वाई. विमला हमारे महाविद्यालय की पूर्व छात्रा रही हैं जिन्होंने अपने अनुभवों से सदैव महाविद्यालय व समाज को लाभान्वित व गौरवान्वित किया है। प्रो. वाई. विमला ने आरजीपीजी कॉलेज से 1977-79 में बॉटनी, जूलॉजी व केमिस्ट्री विषय से स्नातक किया है। वो पढ़ने के साथ- साथ महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में भी सक्रिय भागीदारी करती रही थीं। सर्वगुण संपन्न छात्रा के साथ- साथ वो सर्वगुण संपन्न शिक्षिका, समाजसेविका व अधिकारी भी रही हैं। महाविद्यालय की विभिन्न सेमिनार, वेबिनार, पुरातन छात्रा सम्मेलन व गतिविधियों में भी उन्होंने सम्मानित पदों को सुशोभित किया और छात्राओं को मार्गदर्शन किया। सहज - सरल - सुशिक्षित व्यक्तित्व की पहचान प्रो. वाई. विमला संस्कृत, हिंदी, अंग्रेज़ी, जर्मन, तमिल आदि अनेक भाषाओं की जानकर हैं। 

उन्होंने 22 जून 2021 को दिए कॉलेज के अपने वक्तव्य में कहा था कि मेरे घर और कॉलेज की दीवार साझा होने से मेरा कॉलेज से लगाव काफ़ी अटूट है। मैं तन और मन से दोनों प्रांगण के साथ जुड़ी रही हूँ। यह कॉलेज मेरे लिए मित्र, माँ व गुरु रहा है। मेरी माँ ने मुझे अस्तित्व दिया लेकिन व्यक्तित्व, जीवन के मूल सिद्धांत व अथाह स्नेह मुझे आरजीपीजी कॉलेज ने दिया। मैं अपने कॉलेज व गुरुओं की सदैव ऋणी रहूँगी। उनका यह वीडियो कॉलेज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है और बहुत प्रेरक होने के कारण अनेकों बार देखा गया है। 

प्रो. वाई. विमला कॉलेज की प्लांट कंजर्वेशन सोसाइटी की संस्थापक सलाहकार रही हैं। संगीत में उनकी गहन रुचि है। 

प्रो. वाई. विमला के कुलपति बनने पर उनकी शिक्षिकाओं व महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने उनको शुभकामनाएँ दी और परमात्मा से उनके कार्यकाल को आदर्श व उत्तम कार्यकाल बनाने की प्रार्थना की। 

महाविद्यालय में कार्यरत  निर्लेप कौर,  प्रो. अमिता शर्मा और डॉ. गरिमा मलिक प्रो. वाई विमला की छात्राएँ रही हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts