"नेताजी के आदर्शों को रंगों में उकेरा

   डी मोंटफोर्ट एकेडमी में  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन"

मेरठ । गुरूवार को  डी मोंटफोर्ट एकेडमी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने नेताजी के जीवन, उनके आदर्शों, और देशभक्ति से प्रेरित विषयों पर सुंदर और रचनात्मक पोस्टर बनाए। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ नेताजी के विचारों और उनके बलिदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की गई।

शैक्षणिक निदेशक डॉ. के.के. शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी का जीवन हमें आत्मनिर्भरता और अनुशासन का महत्व सिखाता है। उन्होंने छात्रों को उनके आदर्शों को अपनाने और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी के विचार और उनके संघर्ष हमारे जीवन को दिशा प्रदान करते हैं और हमें अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts