डीआईजी ने किया परतापुर थाने का औचक निरीक्षण

 पुराने आवासों को देख किए नयी बैरक के प्रस्ताव के आदेश 

मेरठ। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को परतापुर थाने का औचक निरीक्षण किया। थाना परिसर से लेकर बैरक को चेक करने के बाद अत्यधिक पुराने आवासों को अयोग्य घोषित करवाने और उनके स्थान पर नई बैरक के प्रस्ताव तैयार करने के दिए आदेश दिए।

डीआईजी ने कहा कि जितने भी फायरिंग और चाकूबाजी के मामले हुए हैं उनमें जिला बदर की कार्रवाई करें। बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने में तेजी लाएं। थाना परतापुर के रजिस्टर नंबर-4 को चेक कर 6 माह से अधिक की लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। डीआईजी ने कहा कि महिला संबंधी अभियोगों में कार्रवाई में देरी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विवेचनाओं में गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन एवं नए आपराधिक कानून के अन्तर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए समय से निस्तारण के निर्देश दिये।निरीक्षण के दाैरान थाना कार्यालय में एक कंप्यूटर ऑपरेटर सादी वर्दी में पाया गया। रेंज के सभी जनपदों को इस ओर ध्यान देने और सभी को कार्य के दौरान उचित वर्दी धारण करने के आदेश दिए गए। डीआईजी ने कहा कि विशेष सुरागरसी, गोपनीय जांच आदि को कोई बिना वर्दी ड्यूटी न करे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts