सवारी बैठाने को लेकर भिड़े थ्री-व्हीलर चालकों और बस कंडक्टर
सहारनपुर।सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित चिलकाना बस स्टैंड पर सवारियों को बैठाने को लेकर टेंपो चालकों और बस कंडक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक-दूसरे बीच लात-घूसे और सरिए चले। जिसका एक वीडियो सामने आया है। मारपीट के बाद बस एसोसिएशन ने बसों का संचालन ठप करने की चेतावनी दी है।
विवाद तब शुरू हुआ जब टेंपो चालकों और बस कंडक्टरों के बीच सवारियों को बैठाने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया। टेंपो चालकों ने बस कंडक्टर पर हमला किया, जिससे बस संचालकों में भारी रोष फैल गया।इस घटना के बाद बस एसोसिएशन ने सख्त रुख अपनाते हुए बस संचालन ठप करने की चेतावनी दी है। बस संचालकों का कहना है कि यदि प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वे मजबूरन अपना काम बंद कर देंगे।पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस झगड़े के कारण चिलकाना बस स्टैंड पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment