'हरी हर वीरा मल्लू' फिल्म से बॉबी देओल का फर्स्ट लुक आउट

चेन्नई । अपकमिंग पीरियड फिल्म ‘हरी हर वीरा मल्लू’ के निर्माताओं ने बॉबी देओल के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म से उनके फर्स्ट लुक को जारी किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म के निर्माताओं ने लिखा, “अपने शानदार अभिनय से स्क्रीन पर दर्शकों को बांधने वाले अभिनेता बॉबी देओल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! टीम हरी हर वीरा मल्लू।”
'हरी हर वीरा मल्लू' में अभिनेता पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं। ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेत्री निधि अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं।
मेगा सूर्या प्रोडक्शन के बैनर तले ए. दयाकर राव ने फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म ‘हरी हर वीरा मल्लू’ औरंगजेब के अधीन मुगल साम्राज्य के दौरान साहसिक कारनामों की कहानी है। निर्माता हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के पहले गाने को मिली दर्शकों की प्रतिक्रिया से खुश हैं।
फिल्म में पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और बॉबी देओल के अलावा नासर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में रघु बाबू, सुब्बाराजू, सुनील समेत अन्य सितारे भी हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts