लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग शहर तक पहुंची

28 हजार घरों को नुकसान, 3 लाख लोग प्रभावित

लॉस एंजिलिस में कमला हैरिस का घर खाली कराया

लॉस एंजिलिस, एजेंसी। अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग शहर तक पहुंच गई है। मंगलवार को लगी आग से अब तक 4,856 हेक्टेयर इलाका प्रभावित हुआ है। आग से करीब 1100 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहंचा है।जंगल में फैल रही आग आग से अब 5 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है। वहीं करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है।

आग से लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जल गए हैं। मार्क हैमिल, पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, एश्टन कुचर , जेम्स वुड्स और लीटन मेस्टर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर आग की चपेट में गए हैं। कई सेलिब्रिटीज को घर छोड़कर जाना पड़ा है।

आग की वजह से लॉस एंजिसिल के ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। ​​​​​​​लॉस एंजिलिस अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है। यहां 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं। प्रसिद्ध हॉलीवुड के नाम पर ही यहां की फिल्म इंडस्ट्री का नाम पड़ा है।​​​​​​​



हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन तूफानी हवाओं के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। हवाओं की दिशा बदलने की वजह से भी आग लगातार अलग-अलग जगहों पर फैल रही है।प्रभावित इलाके में तैनात रेस्क्यू टीम हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही है। स्थानीय स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और अन्य सुरक्षित जगहों को इमरजेंसी शेल्टर के रूप में तैयार किया गया है।

आग से न सिर्फ संपत्ति को नुकसान पहुंचा है बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर हानि हो रही है। सैकड़ों पेड़ और जानवर आग में जलकर खाक हो गए हैं। सड़कों पर जाम की वजह से लोग कारों को छोड़कर पैदल ही सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे हैं।

आग को भड़काने में 'सांता सना' हवाएं सबसे बड़ी वजह हैं। ये हवाएं बेहद गर्म होती हैं। ये आमतौर पर पतझड़ के मौसम में चलती हैं। ये हवाएं दक्षिण कैलिफोर्निया को सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल 130 से लेकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं जिसकी वजह से नुकसान ज्यादा हो रहा है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts