पुलिस की गोकशों के साथ मुठभेड़

जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली, तमंचा और पशु काटने के औजार बरामद

मेरठ। सोमवार देर रात पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। लोहियानगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गोकशी का आरोपी बाइक से बजौट गांव की तरफ से आ रहा है। थाना प्रभारी विष्णु गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जुर्रानपुर फाटक के पास चेकिंग शुरू की।

पुलिस ने जब बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। इस दौरान उसकी बाइक फिसलकर गिर गई। जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई।

घायल बदमाश की पहचान कल्लू उर्फ दानिश के रूप में हुई, जो श्यामनगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से बाइक, तमंचा और पशु काटने के औजार बरामद किए हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम के अनुसार, आरोपी के खिलाफ लिसाड़ी गेट, लोहियानगर और दौराला थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts