बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ - शेमारू उमंग के नए शो की पहली झलक!

मुंबई, जनवरी 2025: शेमारू उमंग के अपकमिंग शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ का टीज़र आउट हो गया है! इस शो की पहली झलक हमें एक भव्य बड़ी हवेली की ओर ले जाती है, जहां एक प्राचीन गहनों का पिटारा खुलता है और उसमें एक सुनहरा छल्ला नज़र आता है। जैसे-जैसे टीज़र आगे बढ़ता है, यह स्पष्ट होता है कि यह छल्ला सिर्फ एक गहना नहीं है। यह सम्मान, ज़िम्मेदारी और पारिवारिक विरासत का प्रतीक है, जिसे परंपरागत रूप से परिवार की सबसे बड़ी महिला सदस्य को सौंपा जाता है। लेकिन इस बार, कुछ ऐसा होगा जो पुरानी परंपरा को हिला कर रख देगा और हवेली में हलचल मचाकर रख देगा।

टीजर के अंत में सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है - सदियों की परंपरा बदली जाएगी इस बार, पता नहीं किन हाथों में सौंपी जाएगी इसकी ज़िम्मेदारी। सदियों की रीत बदलने कौन आ रही है, बनकर 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन'!

इस ड्रामा से भरपूर दुनिया में कदम रखने के लिए बने रहें और जल्द देखें 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन' शो सिर्फ शेमारू उमंग पर!

No comments:

Post a Comment

Popular Posts