तिब्बतियन बाईक रैली का मेरठ प्रांत के नोएडा में युवा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
नोएडा। तिब्बतीयन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गोम्पे धुन्डुप के नैतृत्व में 15 सदस्यों का बाईक दल भारत तिब्बत सीमा (बुमला बॉर्डर, अरुणाचल प्रदेश से 22नवम्बर को मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के द्वारा तिरंगा ध्वज दिखाकर शुभारंभ हुआ। देश के विभिन्न क्षेत्रों से तिब्बत की आजादी, तिब्बत पर चीन के मानवाधिकार उलंघन, चीन के अवैध खनन, बांधों के निर्माण आदि विषयों से अवगत कराने एवं जन जागरण हेतु मंगलवार कोअपनी यात्रा के 61वे दिन 21 जनवरी 2025 को मेरठ प्रांत के नोएडा में पहुंचे।
इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच मेरठ प्रांत के नोएडा युवा विभाग द्वारा नोएडा तिब्बती मार्केट में स्वागत किया गया। युवा विभाग के जिला अध्यक्ष एड. हिमांशु त्यागी एवं महामंत्री हर्ष त्यागी ने तिब्बतीयन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गोम्पे धुन्डुप जी का पटका एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और साथी उनके यात्रा के अभी साथियों को भी पटका पहना कर स्वागत किया। हर्ष त्यागी ने इस यात्रा के लिये तिब्बतीयन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गोम्पे धुन्डुप को बधाई दी और लगातार 61 दिन से चल रही यात्रा के लिए उनका साधुवाद किया। अध्यक्ष हिमांशु त्यागी ने भारत तिब्बत सहयोग मंच की तरफ से उन्हें आश्वस्त किया कि हमारे संगठन का एक एक कार्यकर्ता तिब्बत की पूर्ण आजादी तक तिब्बतियों के साथ हैं।इस कार्यक्रम में युवा विभाग के जिला अध्यक्ष एड. हिमांशु त्यागी, महामंत्री हर्ष त्यागी, कार्यकारिणी सदस्य कुनाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment