इस्माइल डिग्री कॉलेज के चित्रकला विभाग ने कराई कार्यशाला
मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के चित्रकला विभाग द्वारा "लोक कला: समकालीन परिपेक्ष में"विषय पर कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनिता राठी के कुशल निर्देशन में किया गया।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया गया। प्राचार्या द्वारा दिए गए उदबोधन में छात्राओं को कार्यशाला की महत्वता एवं भविष्य में उपयोगिता के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संयोजन चित्रकला विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिशा दिनेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर चित्रकला विभागाध्यक्षा आंचल सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ममता त्यागी, डॉ शाजिया, डॉ सपना शर्मा, डॉ नीतू शर्मा, इरम एवं जितेंद्र शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment