जापान ऑन कैनवास पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने जीते पुरस्कार
मेरठ। के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने ’’जापान ऑन कैनवस 2024’’राष्ट्रीय-स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में जीते विविध पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जापान ऑन कैनवास पेंटिंग प्रतियोगिता 2024 में छात्रों ने विविध पुरस्कार जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा वर्तिका पटेल को विजेता प्रमाण पत्र व पदक, कक्षा 9 की इंशिराह व कक्षा 8 की अनन्या जैन काे उत्कृष्ट प्रदर्शन, कक्षा 11 की श्रेया सिंघल व कक्षा 8 की अनुप्रिया काे आउटस्टैंडिंग प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र व पदक प्रदान किए गए तथा अन्य प्रतिभागियों काे उनके प्रयासों के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों डॉ. देव अरोड़ा अध्यक्ष - एसपीएए इंडिया, डॉ. रंजन कुमार संगीतकार, राकेश शर्मा सीबीएसई विषय विशेषज्ञ सुश्री चियाकी सुजुकी जापान भाषा सलाहकार - जापान फाउंडेशन और सुश्री माेमाेयाे निशिकामी प्रबंधक - मेन डिश.इन ने छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग व कलाकृतियों की प्रशंसा करते हुए इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों की इस उपलब्धि के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment