प्राइवेट अस्पताल 10 प्रतिशत मरीजों की टीबी जांच कराए -डीएम
डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
मेरठ। बुधवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा सीएमओ को निर्देशित किया गया कि सरकारी एवं प्राईवेट अस्पतालों को, वहां आने वाले मरीजों की संख्या के दस प्रतिशत मरीजों की टीबी जांच कराये जाने के संबंध में निर्देश जारी किये जाये। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियो को शीघ्र भुगतान किया जाये। उन्होंने कहा कि सीएचसी एवं पीएचसी से मरीजों को अनावश्यक रेफर न किया जाये। इस अवसर पर सीडीओ द्वारा टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।
बैठक में आशा के पदों की संख्या, वैक्सीनेशन, यू-विन पर डाटा फीडिंग, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान रिपोर्ट, आभा आईडी स्टेटस, एएनएम आशा वेकेंसी स्टेटस, बेड आक्यूपेन्सी, आयुष्मान भारत योजना की स्थिति, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, ए.एम.एस. अटेण्डेन्स स्टेटस, सीएचसी एवं पीएचसी पर डिलीवरी की स्थिति, वैक्सीनेशन की स्थिति, दवाओ एवं स्वास्थ्य उपकरण की उपलब्धता एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम/रिपोर्ट की समीक्षा की गई। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। 10 फरवरी को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के संबंध में संबंधित अधिकारी द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। डिलीवरी की स्थिति की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि आमजन को लाभ दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, एसीएमओ, एमओआईसी, बीईओ, सीडीपीओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment