उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम जारी दिल्ली, यूपी और बिहार को लेकर अगले 5 दिन अलर्ट
नई दिल्ली (एजेंसी)।देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली के अलावा राजस्थान, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा झारखंड सहित कई राज्यों में सिरहन वाली सर्दी पड़ रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों का तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आने वाले दिनों में भी सर्दी से राहत नहीं मिलने वाले है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहने वाला है। वहीं, तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में इन दिनों घने कोहरे, कोल्ड डे और शीतलहर का ट्रिपल अटैक जारी है। यहां अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 4 से 5 जनवरी को हल्की बारिश होने के आसार है। बारिश हुई तो ठंड और बढ़ जाएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ स्थानों पर आने वाले दिनों में घना कोहरा और कोल्ड-डे की स्थिति जारी रह सकती है। दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में कोल्ड-डे और सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पूर्वोतर के राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी के अनुसार, पूर्वी, उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर जनवरी में देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment