दिल्ली-एनसीआर में कोहरा, दृश्यता शून्य

ट्रेनें और 100 उड़ानें प्रभावित; तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम
नई दिल्ली (एजेंसी)।
दिल्ली समेत पूरा एनसीआर शुक्रवार की सुबह घने कोहरे की चादर से लिपटा नजर आया। घना कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। और यातायात के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता अभी भी शून्य मीटर पर है। वहीं कोहरे की वजह से कई ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
पिछले 12 घंटों के दौरान दिल्ली में न्यूनतम दृश्यता का आंकड़ा सामने आया है। शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे पालम में 100 मीटर घना कोहरा छाया रहा। वहीं सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग में 300 मीटर मध्यम कोहरा छाया रहा। ठंड के इस मौसम में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
वहीं कोहरे की वजह से कई ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देरी से चल और पहुंच रही हैं। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान के बारे में जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। घने कोहरे की वजह से 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts