शादी का झांसा देकर विधवा से तीन साल तक बनाए शारीरिक संबध
शादी की बात की तो आरोपी विधवा की सोने के आभूषण लेकर हुआ फरार
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के फाजलपुर में एक युवक ने विधवा को शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक संबध बनाए । जब विधवा ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी युवक विधवा के जेवरात लेकर फरार हो गया। अब वह महिला को तेजाब से जलाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित महिला से इस मामले न्याय की गुहार कप्तान से लगायी है।
एसएसपी कार्यालय पहुंची विधवा ने बताया चार साल पहले पति की मृत्यु के बाद आरोपी रोहटा निवासी शारिक का पीड़िता के घर आना-जाना शुरू हुआ। शादी का वादा करके आरोपी ने महिला के साथ रहना शुरू कर दिया और तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने न केवल शादी से इनकार कर दिया बल्कि घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया। जब फोन पर इस बारे में बात की, तो आरोपी ने उसे तेजाब से जलाने और जान से मारने की धमकी दे दी। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है।
No comments:
Post a Comment