पतंग लूटने के चक्कर में बच्ची की मौत, शव को  देखकर मां बेहोश

मेरठ। सोमवार को थाना कोतवाली क्षेत्र के  बुढ़ाना गेट पुलिस चोकी के पास पतंग लूटने के चक्कर में एक बच्ची बिजली के तार से झुलस गई। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मकर संक्रांति से एक दिन पहले ही शहर में इतना बड़ा हादसा होने से लोगों में घबराहट है।

लोग पीवीवीएनएल अफसरों पर आरोप लगा रहे हैं कि शहर में जगह जगह नंगे तार झूल रहे हैं। बिजली के पोल गिरने की हालत में जर्जर हैं। लेकिन बिजली विभाग इनकी सुध नहीं ले रहा। इस तरह के हादसे होते रहेंगे। मौके पर भाजपा नेता, स्थानीय पार्षद सहित तमाम व्यापारी इकट्ठा हो गए। मिलकर हंगामा कर दिया। व्यापारियों ने कहा कि शहर में जहां-तहां नंगे तार झूल रहे हैं और बिजली विभाग नींद में है। आज इतनी बड़ी दुघर्टना हो गई फिर भी अफसर खामोश हैं।मौके पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह पहुंचे और लोगों को शांत कराया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts