बेटियों का सम्मान ही देश की सफलता-अंजु पांडेय

राजकीय कन्या इंटर कालेज में छात्राओं को चुनौतियों के प्रति किया जागरूक 

 मेरठ । शुक्रवार को  राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हापुड़ रोड पर कार्यक्रम किया गया जिसमें छात्राओं को इस दिवस पर उनके जीवन मे आने वाली चुनौतियों और परेशानियों  के बारे मे जागरूक कर समस्याओं को दूर करने का हल बताया गया ।

अध्यक्ष अंजू पांडे ने कहा कि हमारे भारत में कुछ त्यौहार जागरूकता फैलाने के लिए बनाए गए हैं उसमें एक राष्ट्रीय बालिका दिवस भी है जो बालिकाओं के कल्याण और चिंताओं को दूर करने का संदेश देता है यह हर साल 24 जनवरी को ही मनाया जाता है, हर साल एक नई थीम के साथ हम सेलिब्रेट करते हैं इस साल की थीम है उज्जवल भविष्य के लिए लड़कियों को सशक्त बनाना ।

 इस दिवस की शुरुआत सबसे पहले 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा की गई। इसी दिन पहली महिला प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी  ने कार्य भार संभाला और उसे राष्ट्रीय बालिका दिवस का नाम दिया गया इस दिवस के माध्यम से समाज में जागरूकता लाना है ताकि लोग लड़कियों में किसी प्रकार का भेदभाव ना करें उनके विकास उत्थान के लिए निरंतर कार्य करें l यह सच है कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे आ गई है लड़कों से किसी भी मामले में कम नहीं है फिर भी अभी भी ऐसा देखने में आता है कि उनके साथ भेदभाव किया जाता है कई जगह बेटियों को सम्मान की दृष्टि से भी नहीं देखा जाता, कई राज्य ऐसे हैं जहां पर लड़कियों के जन्म होने पर ना खुशी जताते हैं और कुछ तो जन्म के पहले ही लड़कियों को मार देते हैं इन्हीं विचारधाराओं को समाप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस मना कर समाज की विचारधारा को बदलने की कोशिश की जा रही है।

सरकार ने बेटियों को और भी ज्यादा सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की परंपरा शुरू की ताकि समाज में जागरूकता लाई जा सके और लड़कियां लड़कों से कहीं पीछे ना रहे  उनको समानता का अधिकार मिले lबेटियाँ फाउंडेशन द्वारा आज हस्ताक्षर अभियान भी कराया गया ताकि बेटियाँ खुद को सशक्त बनाने के लिए, आत्मनिर्भर बनाने के लिए तैयार रहे l प्रधानाचार्य सुधा और अध्यापिकाओं ने संस्था को सहयोग व धन्यवाद दिया और सभी अनुराधा, मधु, आकांशा, आस्था, वंशिका, कल्पना, खुशबू, वैष्णवी आदि  छात्राओं को इस दिन की भाँति हर दिन मनाने के लिए कहा ताकि जीवन में आत्मबल बना रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts