राधा गोविंद में जेकेएस साउथ एशिया 🥋 चैंपियनशिप का आयोजन
यूपी समेत देश-विदेश के खिलाड़ी करेंगे शिरकत
मेरठ। जापान कराटे डू शुड़ोकन इंडिया के तत्वाधान में जेकेएस साउथ एशिया 🥋 चैंपियनशिप का आयोजन राधा गोविंद कॉलेज में किया जा रहा हैं। जिसमें देश विदेश के खिलाड़ी शिरकत करेंगे। चयनित खिलाड़ी इस साल नार्वे के ओस्लो वर्ड चैपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
मीडिया को जानकारी देते हुए चेयरमैन योगेश त्यागी और मजहर खान ने संयुक्त रूप से बताया कि खेल को बढ़ावा देने के लिए कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश विदेश के खिलाड़ी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक 300से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके है।
कराटे कोच मज़हर खान ने बताया कि प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ी के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जीतने वालों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इसके बाद गोल्ड पदक जीतने वालों के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। उनमें से 20 खिलाड़ियों का चयन नार्वे के ओस्लो में आयोजित होने वाली वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। फाइनल मुकाबले 5 को सुबह से शुरू हो कल शाम को संपन्न हो जाएंगे। इस मौके पर अमित शर्मा,रहीम खान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment