मान्या शर्मा ने जीता रजत पदक
मेरठ।एमपीजीएस स्कूल शास्त्रीनगर की छात्रा मान्या शर्मा ने उत्तर प्रदेश जूनियर नॉर्थ जोन रोल बॉल चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की ओर से भी रजत पदक विजेता मान्या शर्मा को सम्मानित किया गया।
सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर एवं एमपीजीएस शास्त्रीनगर प्रधानाचार्या सपना आहूजा ने बताया कि देहरादून में प्रथम मिनी (अंडर- 11) और जूनियर (अंडर -17) लड़के और लड़कियां उत्तर प्रदेश रोल बॉल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें सभी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एमपीजीएस शास्त्रीनगर की छात्रा मान्या शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की।
छात्रा मान्या शर्मा ने उत्तर प्रदेश जूनियर नॉर्थ जॉन रोल बॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। एमपीएस ग्रुप के प्रबंधन ने रजत पदक जीतने वाली छात्रा को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उसे शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना आहूजा ने छात्रा को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया तथा विद्यालय के स्केटिंग कोच शुभम को छात्रा की महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी।
No comments:
Post a Comment