लेनदेन को लेकर दोस्त पर चढ़ा दी थार ,पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ा 

लखनऊ,एजेंसी। लखनऊ में पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक ने अपने दोस्त को थार से कुचलने का प्रयास किया। इससे युवक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की।

बताया गया कि रायबरेली के बछरावां के रहने वाले गोलू गुप्ता ने अपने दोस्त स्वप्निल सोनी को 5 लाख 75 हजार रुपए उधार दिए थे। काफी समय बीतने के बाद भी स्वप्निल पैसे लौटाने से टाल-मटोल कर रहा था।गोलू के गिरने के बाद स्वप्निल ने दोबारा गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे स्वप्निल को पकड़ लिया। घायल गोलू को एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।पीजीआई थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी के अनुसार, घटना के दिन स्वप्निल की गाड़ी को सीज कर शांतिभंग में चालान किया गया था। अब पीड़ित के पिता बालकृष्ण गुप्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts