गाड़ी से कुचलकर प्लंबर की मौत
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मारी टक्कर
मेरठ। थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाईवे पर अज्ञात वाहन ने सोमवार रात को बाइक सवार प्लंबर को टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश कर रही है।
पल्लवपुरम एसओ मुन्नेश सिंह ने बताया कि दौराला थाना क्षेत्र में गांव अझौता निवासी 24 वर्षीय अमन प्लंबर था। सोमवार रात को अमन बाइक से दौराला की तरफ जा रहा था। किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। अमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आधार कार्ड से उसकी पहचान की। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। देर रात तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
No comments:
Post a Comment