शहीद इंस्पेक्टर का बेटा बोला-पापा आज तो बोल दो
एडीजी -एसएसपी ने कंधा दिया,अधिकारियों की मौजूदगी में दी गयी सलामी
मसूरी गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
मेरठ।शामली एनकाउंटर में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार का आज अंतिम संस्कार होगा। सुबह करीब नौ बजे उनका पार्थिव शरीर पुलिस लाइन के शहीद स्मारक लाया गया। यहां एडीजी,डीआईजी, एसएसपी की मौजूदगी में सलामी दी गई। एसटीएफ टीम के अधिकारी भी यहां मौजूद रहे।
पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को एडीजी डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीआईजी अभिषेक सिंह, डीएम वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, एचपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी बृजेश सिंह, एसपीयातायात राघवेंद्र मिश्रा और तमाम पुलिस अफसर ने उन्हें अंतिम सलामी दी। एडीजी डीके ठाकुर और एसपी विपिन ताडा एसपी सुशील धुले और डीआईजी कला निधि नैथानी ने इंस्पेक्टर के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी पत्नी, बेटे-बेटी भी पुलिस लाइन पहुंचे। बेटा मंजीत श्रद्धांजलि देते समय फफक पड़ा। वह रोते हुए बोले- पापा आज तो बोल दो, पापा...बोलो पापा। लोगों ने उन्हें ढ़ांढ़स बंधाया। यह देख वहां मौजूद लोगों की आंखों से भी आंसू बह निकले। एडीजी डीके ठाकुर और एसपी विपिन ताडा एसपी सुशील धुले और डीआईजी कला निधि नैथानी ने इंस्पेक्टर के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। यहां से उनका पार्थिव शरीर इंचौली के मसूरी गांव के लिए रवाना हो गया है। यहीं पर अंतिम संस्कार किया गया।
बतादें यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार बुधवार को शहीद हो गए। सोमवार (20 जनवरी) की रात सुनील कुमार और उनकी टीम ने शामली में कग्गा गैंग के 4 बदमाशों का एनकाउंटर किया था। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर के पेट में दो गोली लगी थी।सुनील कुमार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया, जहां सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने कहा- गोली से लिवर, गाल ब्लेडर और पेट में खून की बड़ी नस (IVC) में चोटें बहुत गंभीर थीं। लिवर डैमेज हो गया था। आखिरकार 36 घंटे जिंदगी-मौत से लड़ने के बाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने अंतिम सांस ली। उनका 2030 में रिटायरमेंट था।इंस्पेक्टर सुनील मेरठ में इंचौली के मसूरी गांव के रहने वाले थे। उनके पिता चरण सिंह का निधन हो चुका है। बड़े भाई अनिल काकरान गांव में खेती करते हैं। परिवार में पत्नी मुनेश, बेटा मंजीत उर्फ मोनू, और बेटी नेहा हैं। दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है।
इन अपराधियों को गिरफ्तार किया
30 मई, 2024: 50 हजार के इनामी राहुल उर्फ रामबाबू को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया।
10 जनवरी, 2024: आईएसआई एजेंट तहसीम उर्फ मोटा को मुजफ्फरनगर से पकड़ा। वह शामली के मोमीनपुरा का रहने वाला था।
15 सितंबर, 2023: 50 हजार के इनामी सन्नी काकरान और शूटर रवि कुमार को मेरठ में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
13 सितंबर, 2022: पुलिस कस्टडी से फरार 50 हजार के इनामी नजाकत उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया।
14 जनवरी, 2022: 50 हजार के इनामी बदमाश दीपक चौधरी को मथुरा के वृंदावन से पकड़ा। दीपक मेरठ का रहने वाला था।
18 अक्टूबर, 2021: 50 हजार के इनामी नवीन उर्फ छोटू को गौतमबुद्धनगर से पकड़ा। उस पर सोनीपत, पानीपत और यूपी में रंगदारी, हत्या के केस थे।
13 अगस्त, 2021: डकैती और लूट करने वाले एक लाख के इनामी आस मोहम्मद उर्फ आसू उर्फ लंबू उर्फ खालिद को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया।
18 नवंबर, 2020: 50 हजार के इनामी कपिल उर्फ सर्रा को राजस्थान के करौली से गिरफ्तार किया।
20 जुलाई, 2020: मथुरा में बैंक डकैती करने वाले संदीप उर्फ सम्राट को मेरठ में मुठभेड़ के बाद पकड़ा। उस पर 50 हजार का इनाम था।
No comments:
Post a Comment