पांच लोगों का हत्यारोपी नईम अन्य राज्यों में नाम बदलकर बदलता है ठिकाना
मेरठ। सोहेल गार्डन में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या करने वाला आरोपी नईम के रोज नये -नये खुलासे हो रहा है। पुलिस को जानकारी मिली है। नईम काफी शातिर किस्म का है। वह अन्य राज्यों में नाम बदलकर रहता है। हत्या करने में उसका भाई तसलीम भी शामिल था।
नईम का आराधिक रिकार्ड खंगालने पर पुलिस काे पता चला है। वह महाराष्ट्र में दो कारोबारियों और दिल्ली में अपने एक रिश्तेदार की हत्या कर चुका है।जांच में पता चला कि हत्या करने के बाद आरोपी नईम ठिकाना बदलने के साथ ही अपना नाम और बीवी बदल देता था। इस कारण पुलिस आज तक उसे पकड़ नहीं सकी। उसकी तीन राज्यों में बीवियां हैं। अब मेरठ पुलिस नईम पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की तैयारी में है। एसएसपी ने इसकी संस्तुति कर दी है।
दरअसल लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन कालोनी में मिस्त्री मोईन अपनी पत्नी आसमा और 3 बेटियों अक्सा (8), अजीजा (4) अलईफ्सा (1) के साथ किराए के मकान में रहते थे। गुरुवार को परिवार के पांचों लोगों की हत्या कर दी गई थी। घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले थे। जबकि उनकी तीन बेटियों की लाश को बोरी में भर कर बॉक्स में छिपाया गया था। इस मामले में नईम का नाम प्रकाश में आया था।
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या करने के मामले में आरोपी नईम की तलाश में पांच टीमें लगी हुई हैं। जो राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र में उसकी तलाश कर रही हैं। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला। पता चला कि महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस भी नईम की तलाश में लगी है।बताया-नईम और उसका तसलीम नाम बदलकर दिल्ली और महाराष्ट्र में रहते थे। महाराष्ट्र के मुंब्रा क्षेत्र में 22 जनवरी 2007 में नईम ने प्रॉपर्टी के विवाद में दो कारोबारी आजमगढ़ निवासी शादाब और असद की हत्या कर दी थी। नईम ने दोनों कारोबारियों के शव उसी प्लॉट में दबा दिए थे। इसके बाद 2005 में दिल्ली में नईम और तसलीम ने एक रिश्तेदार की हत्या कर की थी।
No comments:
Post a Comment