साईं बगिया से निकली पालकी
मेरठ। गुरुवार को शास्त्री नगर स्थित साईं बगिया के 18, वे स्थापना दिवस पर साइ बाबा की पालकी शास्त्री नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस के ब्लॉक साइ बगिया पहुंची।
प्रातः 10:00 बजे बाबा की पालकी साइ बगिया से शुरुआत हुई जो की एल ब्लॉक सेक्टर 12, 13, H ब्लॉक ,पीवीएस होती हुई मुख्य मार्ग से सेंट्रल मार्केट सेक्टर 2 और 3 के मुख्य मार्ग से होते हुए आवास विकास चौराहा ,एफ ब्लॉक होते हुए वापस साइ बगिया पहुंची। इस शोभा यात्रा में 15 डोलो सहित नदी पर सवार भोलेनाथ की सवारी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही ।शास्त्री नगर के विभिन्न मार्गों पर शोभा यात्रा का व्यापारी व आम जनमानस ने पुष्प वर्षा करके सवारी और डोलो का भव्य स्वागत किया। इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल युवक और महिलाओं ने बाबा के जयकारों के बीच गुलाल खेलते हुए जम कर नृत्य किया।
एक और बाबा की पालकी को नवयुवकों ने कंधे पर ले रखा था। वहीं दूसरी ओर गणपति बाबा हनुमान ,दुर्गा,शिव पार्वती , राधा कृष्ण ,भैरवनाथ राम दरबार शनि देव ,माता काली का आदि डोलो के संग बैंड व ढोल की भक्तिमय थाप से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया।यात्रा में पंकज कटीरा,अनिल पांडे मनोज त्यागी, राजेंद्र अरोड़ा,आलोक सिसोदिया, देवेंद्र सचदेवा, पंडित नवीन टिक्कू, राहुल गुप्ता, ईश्वर वर्मा , अश्वनी शर्मा, चौधरी परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment