मेडा का  दो अवैध कॉ़लोनियों पर चला बुलडोजर 

 मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण अवैध काॅलोनियों पर कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को मेडा की टीम ने दो अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। जहां जेसीबी ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी दी । 

पहली कार्रवाई लोहिया नगर क्षेत्र के अलीपुर जिजमाना रोड पर हुई ।जहां शहजाद  व इमरान  ने बिना मेडा की स्वीकृति के चार हजार वर्ग मीटर में अवैध कॉलोनी को विकसित कर लिया थ। मेडा की टीम ने अवैध काॅलोनी की सड़क दिवार गेट को ध्वस्त कर दिया। 

वही टीम गंगा नगर पहुंची जहां  ट्रासंलेम स्कूल के पीछे सतीश मावी ने बिना ले आऊट के 7 हजार वर्ग मीटर में अवैध कॉलानी को विकसित कर लिया था। नोटिस के बाद कार्य जारी था । मेडा की टीम ने अवैध कालोनी में सडक, सीवर एवं बाउन्ड्री वाल को ध्वस्त कर दिया ।  ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान समस्त उप-प्रभारी प्रवर्तन तथा प्राधिकरण के प्रवर्तन खण्ड समस्त स्टॉफ तथा सचल दस्ता मौके पर मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts